काकोरी के महानायक पंडित राम प्रसाद के बलिदान दिवस पर अंश फाउंडेशन द्वारा किया गया गरीबों को कंबल वितरण

Updated: 20/12/2023 at 7:15 PM
Ansh Foundation distributed blankets to the poor on the sacrifice day of Kakori's great hero Pandit Ram Prasad

बरहज देवरिया | राष्ट्र के प्रति फांसी के फंदे को पुष्प के समान गले लगाने वाले महान क्रांतिकारी काकोरी कांड के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस हर्ष उल्लास के साथ प्रत्येक वर्ष अनंत पीठ आश्रम में मनाया जाता है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अंश फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडे ने असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया श्री पांडे ने बताया कि राष्ट्र की रक्षा एवं प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। पांडे ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज के समय में हम पृथ्वी पर सिर्फ मुट्ठी बांधकर इस पृथ्वी पर हम सभी अवतरित हुए हैं और अंततः हाथ को फैला करके फिर हम सभी की शरीर पांच तत्वों में विलीन हो जाएगी। इस नाते हम सभी को अपने आसपास सहित देश के प्रति निष्ठा रखते हुए जो लोग आज भूख से तड़प रहे हैं या इस कड़ाके की ठंड में अपने एवं अपने परिवार को लेकर काफी परेशान रहते हैं और अंत में सूर्य की रोशनी के तरफ ताकते हुए पूरी रात व्यतीत कर देते हैं उन्हें सिर्फ ठंड इस नाते नहीं लगता है कि वह सूर्य की किरण के तरफ देखते रहते हैं उनका ध्यान सूर्य की गर्मी तपती हुई गर्मी के समान रहता है जिसको देखकर वे लोग अपने बच्चों के साथ झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत करते हैं ऐसे लोगों को हम कुछ नहीं सहयोग कर सकते हैं तो कम से कम एक गर्म वस्त्र देकर के बलिदान दिवस के अवसर पर हम अपने को गौरवांवित महसूस होते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा के साथ जिला अध्यक्ष भगवान उपाध्याय के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एसजी पीजीआई अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश

विनय मिश्रा आज की शिक्षा पर चिंता व्यक्त किया और बताया कि लोग सिर्फ मॉडल युग के तरफ जा रहे हैं जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी कहीं ना कहीं अपने शिष्टाचार एवं संस्कृति को भूलते जा रहे हैभगवान उपाध्याय ने बताया कि सरकार के तरफ से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा लगाया जा रहा है लोगों की सुरक्षा एवं लोगों की उज्जवल भविष्य के लिए तरह-तरह के योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन यदि शिक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो अंग्रेज सबसे पहले भारत की शिक्षा पर ही आक्रमण किया और जिसे हम आज के समय में मॉडल शिक्षा कहते हैं वह कहां से आया वह अंग्रेज यहां पर एक बिरासत के रूप में छोड़ गए और लोग उसका अनुसरण करते गए सबसे पहले भारत की राजधानी कोलकाता में अंग्रेजों ने मान्टेसरी विद्यालय खोले और लोगों में यह प्रचार कर दिया यह शिक्षा निशुल्क होगी और धीरे-धीरे भारत के बड़े-बड़े शहरों सहित अन्य जगहों पर माता को मॉम के नाम से जाने जाने लगा और आज तो यह शिक्षा इस प्रकार से हाथ पांव फैलाई हुई है की जैसे व्यवसायी म अपनी दुकान का विस्तार करते हैं प्रत्येक वर्ष इस तरह के विद्यालयों का निर्माण किया जाता है और उस विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के नाम पर सिर्फ इंग्लिश के कुछ शब्द सिखाए जाते हैं और ड्रेस काफी किताब जूता और टाई के साथ फीस के लिए मोटी रकम उसके अभिभावक से वसूल किया जाता है और सरकार का ध्यान इस तरफ से भटक रहा है जिससे हमारे युवा भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं क्या पहले के जैसे गुरुकुल तक्षशिला नालंदा जैसे विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा नहीं दी जाती थी उसे समय भी बच्चों को शिक्षा दिया जाता था फर्क इतना ही है कि उसे समय के बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने राष्ट्र के रक्षा के लिए तैयार रहते थे लेकिन आज के समय में सिर्फ राष्ट्र के नाम पर 26 जनवरी और 15 अगस्त को अधिकांशत विद्यालयों में राष्ट्रगान गए जाते हैं नहीं तो उन्हें सिर्फ लेकिन किंतु परंतु तू और में की शिक्षा दिया जा रहा है जिससे बच्चे भारत के महान बलिदानों को भूलते जा रहे हैं जिनके खून के एक-एक कतरे से आज हम इस भूतल पर चैन की सांस ले रहे हैं। एक समय था जब भारत मां की रक्षा के लिए पिता और पुत्र की लाशें एक साथ जलती थी लेकिन उसे समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी क्योंकि उन्हें अपने राष्ट्र अपने माता से प्रेम होता था और वह अपनी मातृ भूमि की रक्षा करना ही अपना परम कर्तव्य समझते थे लेकिन आज तो परिवार में ही महाभारत छिड़ जाता है या कहीं ना कहीं मॉडल युग नहीं मॉडल युग के रूप में भारत के युवाओं को एक अभिशाप मिल रहा है अतः जरूरत है की भारत के भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को अपनी मातृभाषा संस्कृति एवं हिंदी पर गर्व होना चाहिए और हमें हिंदी बोलते हुए अपने को गर्व महसूस होना चाहिए।

First Published on: 20/12/2023 at 7:15 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India