राज्य

एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा घूसखोर लेखपाल

देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील में एक लेखपाल संतोष तिवारी को 15000 घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा । एंटी करप्शन की टीम ने जब कानूगो को ₹15000 घुस लेते हुए पकड़ा तो पूरी तहसील में हड़कंप हो गया और उसे बचाने में जुटे लोग ।लेकिन एंटी करप्शन टीम तत्कालीन स्थाई फोर्स को बुलाकर घूसखोर कानून पर कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई । बताया जाता है ।देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील में एक कानूनगो संतोष तिवारी को 15000 घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा एंटी करप्शन की टीम ने जब कानूगो को ₹15000 घुस लेते हुए पकड़ा तो पूरी तहसील में हड़कंप पहुंच गया और उसे बचाने लगे लेकिन एंटी करप्शन टीम तत्कालीन स्थाई फोर्स को बुलाकर घूसखोर कानून पर कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई बताया जाता है ।
बताते चलें कि किसान धारा 24 की पैमाइश होती हेतु कई बार समाधान दिवस पर पहुंचा लेकिन हर बार आनाकानी कर टाल दिया जाता था। काफी दिनों से तहसील दिवस थाना दिवस हर जगह गया लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में थकहार पर कानून से मिला। तो उसने किसान की भूमि पैमाइस हेतु ₹15000 मांगे। इसके बाद किसान  ने इसकी शिकायत की और एंटी करप्शन टीम आई और घूसखोरी लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस पर तहसील में अपना तक लीफ का वीडियो वायरल हो गया।

एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा घूसखोरी लेखपाल

Pradeep Kumar Maurya