शादी अनुदान हेतु पोर्टल पर किया जा सकता है आवेदन

Updated: 07/12/2023 at 4:35 PM
Application for marriage grant can be made on the portal

बरहज ,देवरिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जनपद के समस्त अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के अभिभावक एवं आवेदकों को अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन आमंत्रित पोर्टल पर किये जा चुके हैं। इच्छुक आवेदक विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन बाद तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदकों द्वारा आवेदन किये जाने हेतु निर्धारित साक्ष्यों की आवश्यकता होगी। आवेदक एवं उसकी पुत्री(जिसका विवाह होना है) दोनो के आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होनी चाहिए( ओ०टी०पी० सत्यापन हेतु), आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आवेदक का आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए 56480 रू0 और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रू० से अधिक न हो),शादी का कार्ड/ प्रमाण पत्र,आवेदक का बैंक पासबुक, वर का आयु प्रमाण साक्ष्यो हेतु आवश्यक है।

179 लाख की लागत से बनेगा नगर पंचायत कार्यालय का भवन

         इच्छुक आवेदक उक्त योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु उपरांकित अभिलेखो के साथ विभागीय साइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर स्वंय अथवा सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम स आनलाईन ओवदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्डकापी आवेदक को आवेदन की तिथि से 07 के भीतर सम्बन्धित तहसील / ब्लाक में जमा किया जाना अनिवार्य है। उक्त योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, विकास भवन देवरिया, कमरा नम्बर 134 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। 

संवाददाता

बरहज ,देवरिया।

First Published on: 07/12/2023 at 4:35 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India