भदोही। सुरियावां में स्थित काशी बडौदा बैंक में इस समय लोगों का आधार कार्ड संशोधन और नया आधार कार्ड बनाने के लिए लोगो की लम्बी लम्बी कतार लग रही है। लोग सुबह से ही आधार कार्ड संशोधन के लिए कतार में खड़े देखे जा रहे है। लोग आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए मनमानी सुविधा शुल्क भी देने पर विवश है। आधार कार्ड संशोधन के लिए संचालक द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है। जबकि परेशान लोग आधार कार्ड संशोधन हो जाये इसके लिए मुंहमांगा शुल्क भी दे रहे है। पट्टी बेजाव से आये एक वृद्ध ने बताया कि आधार कार्ड संशोधन के लिए कई दिन से आ रहा हूं लेकिन कार्य नही हो रहा है।
आधार संशोधन करने वाले दो सौ ढाई सौ सुविधा शुल्क मांग रहे है। जबकि हकीकत में आधार कार्ड में संशोधन के लिए नाम मात्र का शुल्क लगता है। ऐसा नजारा न केवल सुरियावां के काशी बडौदा बैक में देखने को मिल रहा है बल्कि जनपद में बहुत जगह जहां भी आधार कार्ड संशोधन किया जा रहा है वहां लोगों की विवशता का फायदा उठाकर खूब मनमानी वसूली की जा रही है। जबकि प्रशासन के जिम्मेदार इस सभी पर मौन साधे हुए है। ऐसा लगता है कि जैसे जनपद में आधार कार्ड संशोधन को लेकर कोई वसूली नही हो रही है। प्रशासन के लोग भी किसी शिकायत का इंतजार कर रहे है जबकि आधार कार्ड संशोधन के नाम पर आम जनता को इस समय संशोधन के नाम पर खूब ठगा जा रहा है। लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि जनपद में आधार कार्ड के संशोधन करने वालों केन्द्रों की संख्या बढाये या तो संशोधन के नाम पर जनता को ठगने वाले लोगो के कार्यो पर रोक लगाये।
Discussion about this post