शिविर को क्षेत्राधिकारी बरहज ने किया संबोधित

Updated: 01/03/2024 at 6:51 PM
IMG_20240301_183427

बरहज, देवरिया। बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में आज सप्त दिवसीय विशेष शिविर के 6 वें दिन स्वयं सेवकों ने बरहज बाइपास पर बिना हेल्मेट चलने वालों को यातायात नियमों से परिचित कराया इसके बाद बौद्धिक सत्र में क्षेत्राधिकारी, आदित्य कुमार गौतम ने यातायात नियमों का विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने बताया की यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जब भी सड़क पर निकले हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट पहनकर चलना चाहिए!गाड़ी की चाल अधिक नहीं होनी चाहिए बिना डि एल के नहीं जाना चाहिए।

इसके अलावा आपने 112,1039,1930 पर भी विस्तार से प्रकाश डाला आपने स्वयं सेवकों को लक्ष्य के अनुसार संघर्ष करने की बात की!इनके अतिरिक्त डॉ आभा मिश्रा ने कौशल विकास पर अपना व्याख्यान दिया! डॉ अरविंद पांडे ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास पर बटाया की यदि हम पर्यावरण को आज नहीं बचाएंगे तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा कार्यक्रम को डॉ संजय सिंह, डॉ विवेकानंद पांडे ने भी संबोधित किया!कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय ने किया!कार्यक्रम में शशि,शिवानी,आंचल,निधि,गुडिया,श्रेया आरूषि,अविनाश गुंजन प्रतिभा,पायल राकेश उपस्थिति रहे।

न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने हटवाया अवैध कब्जा

 

First Published on: 01/03/2024 at 6:51 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India