राज्य

एआरटीओ ने किया ओवर लोड ट्रक सीज

आज 09फरवरी कोआजमगढ़ के तरफ से एक ट्रक आलू लेकर बिहार के तरफ जा रहा था। अभी बरहज तहसील के तिराहे पर पहुंचा था की एआरटीओ ने ट्रक को पड़कर सीज कर दिया। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना परएआरटीओ के द्वारा भारी वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक आजमगढ़ के तरफ से ट्रक की क्षमता से अधिक आलू लेकर बिहार के तरफ जा रहा था अभी यह तहसील तिराहे के समीप ही पहुंचा था कि एआरटीओ कि नजर ट्रक पर पड़ी ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर भागने लगा। एआरटीओ ने ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को दौड़ा कर पकड़ लिया।
भागवत कथा व रासलीला सुनकर में झूम उठे श्रद्धालु

पूछे जाने पर ट्रक मालिक सगीर ने बताया की ट्रक नया खरीदने के बाद अभी पहले चक्कर ही आलू लाद कर था रहा था कि ट्रक में क्षमता से अधिक माल में चालान कर बंद कर दिया गया ।हमें यह जानकारी भी नहीं है ।कि चालक कहां से माल लेकर कहां जा रहा था फोन करने के बाद भी चालक से बात नहीं हो पा रही है।

 

Vinay Mishra