केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब खाना नीति घोटाले में गिरफ्तार आरोपी विजय नायर से अपने संबंधो के बारे में बताने के लिये कहा है। प्रमुख अतीथि के रूप मे चौथी वाई-20 समारोह मे भाग लेने पुणे पहुंचे, अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया की दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदीया प्रमुख आरोपी हो सकते है। लेकीन केजरिवाल इस मामले मे सरगना है सिसोदीया को भी यह मामले मे गिरफ्तार किया जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के श्रेष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सवाल किया की अरविंद केजरिवाल और विजय नायर के बीच क्या रिश्ता है क्या नायर की मौजूदगी मे शराब खाना नीति बनाया गया। सिसोदीया प्रमूख आरोपी हो सकता है लेकिन केजरीवाल सरगना है। प्रवर्तन निदेशालय (ID) के अनुसार इस मामले मे गिरफ्तार किये गये आम आदमी पार्टी के पद अधिकारी नायर के पास कथित तौर पर शराब के एक अभिकर्ता की ओर से घुस पहुंचाया गया था।
हम आपको बता दें की दिल्ली मे कथित शराब खाना घोटले मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदीया को हाल ही मे CBI ने गिरफ्तार किया था। इस के बाद ID ने मनीष सिसोदीया को पूछताछ के लिये हिरासत मे लिया गाय है। दिल्ली के शराब खाना मालले मे कल यानि शनिवार को ID ने तेलंगाना के CM KCR कि बेटी के कविता से करीब नौ घंटे पूछ ताछ किया। वही मनीष सिसोदीया कि रिहाई पर 21 मार्च को सुनवाही होता है।
होलिका दहन और होली का अध्यात्म
- Advertisement -