रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दिनों आशाओं ने बैंम और बीसीपीएम के साथ अभद्रता की थी। इस मामले में जब सीएमओ बलिया द्वारा जांच टीम बनाकर भेजी गई और आशाओं पर विभागीय कार्रवाई होने लगी जिसमें दोषी आशाओं को नोटिस भी भेजा गया तो आशाओं ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बैकफुट पर आ गई।
तथा अपनी गलती के लिए माफी मांगी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सराय भारती डॉ मुकेश वर्मा कि मध्यस्थता में आशाओं ने लिखित रूप से माफीनामा भी पेश किया और कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी इस मौके पर आशाओं ने बैंम और बीसीपीएम को मिठाई भेंट कर अपने बीच के विवाद को खत्म किया।
डॉ मुकेश वर्मा ने बीसीपीएम को मिठाई खिलाई और सारी गलतियों को भुला देने का आग्रह किया जिससे सभी के चेहरे पर खुशी देखी .
Discussion about this post