वाराणसी: राजातालाब (25/09/2021)
आशा ट्रस्ट के सहयोग से आराजीलाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में जेंडर आधारित हिंसा पर रोक लगाने के साथ ही किशोरियों में उम्र के साथ होने वाले छह तरह के परिवर्तनों की पहचान कर उनका समाधान करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस प्रशिक्षण में पहले दिन शनिवार को काउंसलर तन्मय, डाली बतौर प्रशिक्षण 60 किशोरियों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान 10 से 19 साल के किशोरियों में होने वाले छह परिवर्तनों पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, यौन, प्रजनन, गैर संचारी रोगों, मादक द्रव्यों के दुरुप्रयोग को लेकर जानकारी दी। साथ ही इन पर रोकथाम के साथ किशोरियों की भ्रांतियों को दूर करने को लेकर विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन नेहा जायसवाल ने किया, पूजा, नेहा, प्रियंका, निशा, रीना, पूनम, गूंजा, किरन, ममता, चंदा, खुशी, सिमरन, ज्योति, वंदना, साधना, रागनी, नीतू आदि लोग शामिल थे।
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी
Discussion about this post