बरहज,देवरिया। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अनंत पीठ आश्रम बरहज में आश्रम के पांचवें पीठाधीश्वर स्वर्गीय चंद्रदेव शरण जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि के अवसर चंद्रदेव शरण जी महाराज जी के चित्र पर पुष्प माला एवं गुरु चित्रपटो का वर्तमान पीठाधीश्वर आंजनेय दास जी महाराज पुजन द्वारा प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में मंगलाचरण कृष्ण मुरारी तिवारी प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय एवं मंगलाचरण परशुराम पांडे प्रवक्ता श्री कृष्णा इंटर कॉलेज द्वारा किया गया। पुण्यतिथि के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रवक्ता राम श्रृंगार पांडे ने कहा कि महाराज जी साधु थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन साधु समाज की सेवा में लगा दिया। सूरदास कुटी के महंत श्यामसुंदर दास ने कहा महाराज जी का संपूर्ण जीवन साधना सुचिता राम नाम जप जप एवं भगवान की सेवा के प्रति समर्पित था कार्यक्रम को मंगलमणि त्रिपाठी आदि संबोधित किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश दुबे, ए शिवम पांडे, निखिल त्रिवेदी, अनमोल मिश्रा, अवधेश पाल ,कृष्ण मुरारी मिश्र, अशोक शुक्ला, देव सिंह, सिंह राकेश कुमार तिवारी, राघवेंद्र कुमार चौहान, डॉक्टर अमरीश त्रिपाठी, प्रभु कुमार डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार जयसवाल, डॉक्टर सज्जन गुप्ता डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्ता, विनय मिश्र, सेतु बांध मिश्र आदि उपस्थित रहे। महाराज जी की पुण्यतिथि पर साधू जनों को कंबल वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *