राज्य

सहायक अध्यापक अजय प्रताप शुक्ल का हुआ निधन

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील के अंतर्गत ग्राम पुरैना शुक्ल निवासी अजय प्रताप शुक्ला जो प्राथमिक विद्यालय भिठहा में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत थे जिनकी तबीयत अचानक खराब हुई परिवार के लोगों ने देवरिया से गोरखपुर एवं लखनऊ पी जी आई तक दवा कराई लेकिन उनकी असमय मृत्यु हो गई ।

अजय प्रताप शुक्ला 2001 में प्राथमिक विद्यालय पुरैना शुक्ल में शिक्षामित्रपद पर तैनात हुए थे आगे चलकर सहायक अध्यापक बने। अजय प्रताप शुक्ला की शिक्षा दीक्षा इंटरमीडिएट तक हर्ष चंद इंटर कॉलेज बरहज एवं स्नातक की पढ़ाई बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में हुई थी शुक्ला के निधन की खबर सुनकर सभी लोग स्तब्ध रह गए। प्राथमिक शिक्षक और शिक्षामित्रों शुक्ला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्ला अपने पीछे पत्नी दो बेटी और दो बेटों हैं ।

 पत्नी सुधा देवी कुमारी पूनम शुक्ला ,सत्यम शुक्ला, कुमारी ऋषिका शुक्ला एवं आदित्य शुक्ला है अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

 

Vinay Mishra