▪️श्रवण शर्मा/मिरा-भाईंदर शहर
◾️मिरा-भाईंदर व वसई-विरार के संयुक्त आयुक्तालय के आयुक्त सदानंद दाते के अधिनस्त अपराध शाखा की एपीआई तेजश्री शिंदे ने किया इंद्रलोक फेस-8 स्थित समृद्धि टावर के बच्चों और महिलाओं का मार्गदर्शन!
जब से पुलिस आयुक्त डॉ. सदानंद दाते ने शहर की कमान संभाली है, मिरा-भाईंदर व वसई-विरार का पुलिस प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहा है। अच्छी बात यह है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा समाज के बच्चों और महिलाओं को जागरूक करने की मुहिम भी चलाई जा रही है। इसी जागरुकता अभियान के तहत गत् दिनों भाईंदर पूर्व स्थित इंद्रलोक इलाके में समृद्धि टावर में अपराध शाखा की एपीआई और ‘भरोसा प्रकोष्ठ’ की इंचार्ज तेजश्री शिंदे तथा डॉ. श्वेता जोशी ने सोसायटी के लोगों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। समाज में क्राईम पर लगाम लगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम शहर की सभी सोसायटियों में होनी चाहिये।
एडवोकेट टी.के.मोहिते द्वारा उक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मनोज दूबे, हिरेन दधिया, रिषभ बुराड और दिलीप शर्मा ने भी उक्त जागरुकता अभियान में अहम भूमिका निभाई। वी केयर फॉर यू! के उद्देश्य के साथ समाज के लोगों में जागरूकता का संचार करने के उद्देश्य से संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि, किसी भी अजनबी से बात नहीं करनी चाहिए तथा किसी अनजान व्यक्ति अथवा महिला से अपनी पारिवारिक, किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
इस प्रकार की कार्यशाला के माध्यम से मिरा-भाईंदर व वसई-विरार का संयुक्त पुलिस प्रशासन बेहद सामाजिक कार्य कर रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि, ऐसे जागरुकता कार्यक्रम से सामान्य लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच सामन्जस्य पैदा होगा। बुद्दिजीवी वर्ग द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के संचालन हेतू सराहना की जा रही है। उपरोक्त जानकारी एडवोकेट टी.के. मोहिते द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
Discussion about this post