दमोह : दमोह जिले के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला पार्लर एवं शासकीय माध्यमिक शाला ढीगसर में, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत् बच्चों की भाषा दक्षता को विकसित करने के लिए रीड अलोंग एप्लीकेशन उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गई। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा नारे “रीड अलोंग एप के साथ पढ़ो , जीवन में आगे बढ़ो” लगा कर लोगो को प्रेरित किया। रीड अलोंग एप के माध्यम से बच्चें सुनके, बोलकर भाषा सीखते हैं।
शाला के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि, ग्रामीण अंचलों में यह एप मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह बच्चों में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के विकास में असरदार है। रैली का आयोजन पिरामल फाउंडेशन में गांधी फेलो रूमा दास, शिक्षकों एवं ग्राम वासियों द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है रूमा दास कम्युनिटी इमर्जन प्रक्रिया के तहत् गांव में विगत कुछ दिनों से रह रही है एवं गांव की मुख्य समस्याओं पर कार्य कर रही है। ग्राम सरपंच के द्वारा रूमा दास के इस प्रयास को सराहा गया ।