रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखी जा रही है कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं बलिया जनपद के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन कार्य शुरू होता है। और लोग सुबह 8:00 बजे से ही महिलाएं एवं युवाओं की कतार हर केंद्र पर देखने को मिली भीड़ की वजह से कुछ लोगो को निरास भी लौटना पड़ रहा हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 44 व 45 से 60 वर्ष के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है जिसमें लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरनेटर होने के बावजूद भी लोग गर्मी से जूझते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों की माने तो गर्मी बहुत ज्यादा है लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से नाही पीने की पानी की कोई समुचित व्यवस्था है ना ही गर्मी से बचने के लिए पंखे की व्यवस्था जिससे बुजुर्ग महिलाओं सहित नन्हे-मुन्ने बच्चे और हॉस्पिटल में पहुंचने वाले सभी लोग यहां तक कि स्टाफ और डॉक्टर भी इस गर्मी से परेशान हैं मरीजों का इलाज करने में भी डॉक्टरों को गर्मी के वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं वहीं सपा की महिला जिला अध्यक्ष सुशीला राजभर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य की व्यवस्था काफी दयनीय है उन्होंने कहा कि लोग 9:00 बजे से ही आकर लाइन में खड़े हैं लेकिन डॉक्टर 11:00 बजे आए हैं उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Discussion about this post