अयोध्या जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन के रूप में जाना जाएगा

Updated: 29/12/2023 at 12:14 PM
Ayodhya Junction will now be known as Ayodhya Dham Junction

लखनऊ। अयोध्या रेलवे जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा पूरी हुई। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किये।  भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक ट्वीट भी किया। बीते दिनों अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन का नाम बदलने की सीएम योगी ने इच्छा जाहिर की थी। सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से अयोध्या जंक्शन जाना जाएगा। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

लघु उद्योग भारती की बैठक संपन्न

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है तथा एक जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचते ही श्रद्धालुओं को भव्य राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। स्टेशन को राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर बनाया गया है। अयोध्या से बाराबंकी और जौनपुर तक की रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी तेज गति के साथ चल रहा है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी गई है। प्रथम चरण के काम में स्टेशन बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है। द्वितीय चरण में स्टेशन के दूसरी तरफ भी स्टेशन भवन बनाया जाना बाकी है। दोनों भवनों को आपस में स्लाइड के जरिए जोड़ा जाएगा.

First Published on: 29/12/2023 at 12:14 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India