राज्य

आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया कार्ड बनवाए 5 लाख रुपए तक मुफ्त ईलाज पाए

दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो
दिनांक 1 जुलाई 2023
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने बताया दमोह जिले में 10 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमे से लगभग 07 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इस कार्ड के द्वारा जिस हॉस्पिटल में आयुष्मान की योजना लागू हैं, वहां पर जायेंगे तो उस व्यक्ति का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। शासन की नीति के अनुसार एक परिवार को एक वर्ष में 05 लाख रूपये का इलाज नि:शुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश में 3.58 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके है। मध्यप्रदेश भारत में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य है जो कि मध्यप्रदेश के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसमें से 27 लाख लोगो को इसका लाभ मिल चुका है और 70 लाख से अधिक लोगो का कोविड का नि:शुल्क उपचार हुआ है। इस कार्ड के माध्यम से लगभग 1600 प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाता है साथ ही ऑपरेशन भी किये जाते है।

            कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज,  प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव, भरत यादव, डॉ विशाल शुक्ला, मुख्य नगर पालिका भैयालाल सिंह, विक्रम सिंह, कपिल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही मौजूद थे।

बीसीसी हाईटेक सीमेंट फैक्ट्री में नकली सीमेंट सहित पांच गिरफ्तार

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu