बाँसी : स्थानीय रतन सेन डिग्री काॅलेज, बाँसी के बी0ए0 में अध्ययनरत गृहविज्ञान की छात्राओं द्वारा पाक एवं हस्तकला से सम्बन्धित प्रदर्शनी शनिवार आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 संतोष कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा 18 स्टाल लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाद्य सामाग्री व गृह में प्रतिदिन उपयोग आने तथा गृह सज्जा से सम्बन्धित सामग्रियां थी। प्रत्येक स्टाॅल पर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामाग्रियां व गृह सज्जा से सम्बन्धित माॅडल एवं फूलों व अन्य प्रकार के सजावट की वस्तुओं से रंगोली भी छात्राओं द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0एड0 विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 अर्चना मिश्रा, डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, कु0 रश्मि अग्रहरि व डाॅ0 रंजीता शुक्ला का विशेष योगदान रहा जिन्होंने छात्राओं का समय-समय पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों का डाॅ0 संतोष कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से डा शरीफुद्दीन, डाॅ0 राजेश कुमार यादव, डाॅ0 संदीप पाण्डेय, आलोक दुबे,देवराज सिंह, दयाशंकर, देवेन्द्र प्रसाद, श्री रितेश कुमार शुक्ल, विकास सिंह, मनीष कुमार भारती, डाॅ0 अरविन्द कुमार मौर्य, रामबाबू, मनोज कुमार सोनकर, डाॅ0 अरविन्द त्रिपाठी, रविरेश उपस्थित रहें