मनीष शर्मा बरड़िया
परिवार के बारे में पता चला तो वह तुरन्त कोलवी गाँव मे पहुचे जहा परिवार की बालिकाओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुकेश नागदा पीड़ित नाबालिक परिवार जिस घर में रह रहा है उस घर में देखकर मन को गहरा दुख हुआ मुकेश नागदा ने बताया कि आजादी के बाद भी इस तरह गरीब परिवार इस तरह जीवन यापन कर रहा है और इन छोटे बच्चों को छोड़कर मां का चले जाना मां के शब्द को कलंकित किया मां का दिल ऐसा कठोर कैसे हो सकता है मां तो इस दुनिया में सबसे बड़ी होती हैं अपने बच्चों को दुख मैं नहीं देख सकती हैं बच्चों के लिए मां तो अपना कलेजा निकाल कर भी दे देती हैं लेकिन इस कलयुग में इस मा ने तो मानव जाति समाज को कलंकित किया है लेकिन यह बच्चे अकेले नहीं समझे आज मेरे द्वारा छोटी सी मदद के रूप में ₹11000 नगद एवं राशन सामग्री जिसकी कीमत ₹4500 की आर्थिक मदद कर रहा हूं इसके लिए मैं प्रतापगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय श्री कमल सिंह जी गुर्जर से मिलकर इस परिवार की ओर मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा इस दौरान मदद का सिलसिला यहां तक नहीं रुका गांव चमन जी का पिपलिया के कुछ ग्रामीण राशन सामग्री भी लेकर पहुंचे इस दौरान बरडिया उपसरपंच दिनेश कुमार शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ता अजीत सिंह चुंडावत कन्हैया लाल जी पाटीदार मथुरा लाल नायक एवं कई ग्रामीण मौजूद थे मुकेश जी नागदा द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट प्रवीण सिंह चुण्डावत व मनीष शर्मा का धन्यवाद प्रकट किया।
Discussion about this post