भागलपुर ( देवरिया) राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भागलपुर मेला मैदान में बहराइच और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन देख दर्शक रोमांचित हो गए। बहराइच की टीम ने मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया ।
मुख्य अतिथि अप्रवासी भारतीय लवीन जूलियस मोरार, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अनिल जायसवाल ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। कमेंटेटर फिरोज खान उर्फ बुलेट एवं संतोष सैनी ने अपनी आवाज से प्रतियोगिता को यादगार बना कर समां बांध दिया। खेल के उद्घाटन से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी ने राष्ट्र गान गाया। एनसीसी के कैडेट्सों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, गोल्डेन लाइफ चिल्ड्रेन एकेडमी और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने स्वागत गीत और देश भक्ति झांकी की प्रस्तुति किया।
मुख्य अतिथि लवीन जूलियस मोरार ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर का मेला मैदान की माटी ऊर्जा से भरपूर है। यहां आने के बाद सरयू किनारे शमशानघाट और शिक्षा का मंदिर देखरेख सबकुछ भूल जाता हूं। प्रत्येक वर्ष गांव के मैच का उद्घाटन करने के लिए बेसब्री से इंतजार करता रहता हूं। खेल को सफल रूप से संपन्न कराने के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग राशि देकर आगे भी मदद करने का आश्वासन देकर आयोजन समिति का हौसलाअफजाई किया।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साससमिति के पूर्व अध्यक्ष रोशन यादव, उदय प्रताप सिंह प्रदीप यादव, नाजीर अहमद, महबूब अहमद, अखिलेश यादव, संजय यादव, अजय यादव, हरिशंकर यादव, दिलीप बासफोर, दशरथ साहनी, पिंटू वर्मा, कृष्ण मोहन निषाद, अशोक जायसवाल, रमाकांत यादव, संदीप यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश्वर मिश्र, राजन सिंह, विपिन जायसवाल, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जायसवाल, कौशल किशोर यादव, प्रेम चंद जायसवाल, सुशील चौरसिया, प्रदीप साहनी, रामाश्रय यादव, सूर्यदेव यादव, राम राज यादव, गामा यादव, कमलेश चौरसिया, रामा चौरसिया, गणेश सिंह, सतपाल यादव, धर्म राज यादव, इन्द्रदेव साहनी, नूर आलम, सहित खेल प्रेमियों का कड़ाके की ठंड में भी जमावड़ा लगा रहा।
- Advertisement -
गोरखपुर और सिवान के बीच मुकाबला आज
राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता भागलपुर के दूसरे दिन का मैच भागलपुर मेला मैदान में 12 बजे से गोरखपुर और सिवान बिहार के बीच खेला जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजभूषण यादव ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि प्रधान प्रमोद कुमार सिंह होगें।