रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के बेलहरी ब्लाक के भरखोखा गांव में ठीकेदार द्वारा निर्धारित मानक को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है वही ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में मानक के वितरित कार्य कराया जा रहा। अभी थोड़ी दूर सड़क का जो निर्माण हुआ है।उसे बीते अभी 20 दिन भी नही हुआ और वह सड़क टूटने लगा है।तीन नम्बर व चार नम्बर का ईंट प्रयोग किया जा रहा है। सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र सिंह को दिया। सूचना मिलने पर बीजेपी विधयक सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर हो रहे निर्माण का निरीक्षण किया। बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं महसूस किया हु की जिस ठीकेदार ने काम किया है। वह गुडवक्ता पूर्वक काम नही किया है। और मैं सीडीओ को बोल दिया हूँ। सीडीओ जांच टीम भेजेंगे अगर नही भेजेंगे तो मैं स्वंय जा कर के भेजवाऊंगा। जांच कराकर पुनः इसको बनवाने का प्रयास करूंगा।
Discussion about this post