लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। तहसील मुख्यालय सहित आसपास के उप नगरों में बीमा और बैंकिंग कर्मियों की दो दिनी हड़ताल के पहले दिन से ही व्यापक असर देखने को मिला। खाताधारकों द्वारा अपने पैसों की जमा और निकासी नहीं हो पाई।
भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनारा बैंक, इंडसइंड बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक सहित आस-पास के बैंक कर्मियों की हड़ताल के पहले दिन ही इनके उपभोक्ता परेशान रहे। भारतीय जीवन बीमा निगम के नगर स्थिति गोरखपुर डिवीजन एम्पलाई यूनियन के आह्वान पर पूर्णतया हड़ताल रही।
बीमा कर्मियों की इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व मंत्री विकास गुप्ता के नेतृत्व में शाखा कर्मियों ने हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हुए कार्यालय गेट पर बैनर लगाकर प्रदर्शन भी किया। इसमें आकाश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, मुन्ना तिवारी, नरेंद्र मणि, पूर्णानन्द मिश्रा, केके गौतम, प्रमोद कुशवाहा, देवानंद, पुनीत मणि, प्रशांत रावत, प्रियंका सिंह, नंदिता नाथ, रिंपी तिवारी आदि ने भाग लिया!
Discussion about this post