बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र मे भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान मे संचालित मनीवाइज़ परियोजना कार्यक्रम व राष्ट्रव्यापी गहन जागरुकता शिविर कार्यक्रम के तहत क्रिसिल फाऊंडेशन वितीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादडी द्वारा राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेरमालिया मे शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे सीनियर सेकंडरी के छात्र छात्राओ को ऑडियो वीडियो के माध्यम से वितीय साक्षरता व बैंकिंग की जानकारी दी गई।जिसमे सेन्टर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने बैंकिंग लोकपाल, ऑनलाइन धोखा धड़ी से सावधान, डिजिटल लेनदेन, दुर्घटना बिमा, जीवन बिमा, फसल बिमा, वाहन बिमा, बचत, अटल पेंशन, सुकन्या समृधि, चिरंजीवी, सावधी जमा, आवर्ती जमा, लोन व अन्य बैंकिंग योजनाओ की जानकारी दी गई। अन्त मे प्रधानाध्यापीका डिम्पल डोसी, शिक्षिका गंगा गुर्जर, शिक्षक नंदकिशोर टाँक व अन्य सभी स्टाफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।