तहसील बरहज क्षेत्र स्थित बिजली विभाग का जर्जर भवन होने की वजह से कभी भी यह भवन ध्वस्त हो सकता है जिसमें इस जर्जर भवन के अंदर कार्य करने वाले बिजली कर्मचारिय हमेशा दहशत में कार्य करते हैं उन्हें आशंका रहती है की कभी भी यह जर्जर भवन उनके ऊपर गिर सकता है जिसके अंदर दब सकते हैं। उपभोक्ताओं को भी अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली बिल में सुधार और बिजली बिल जमा इत्यादि कार्यों के लिए इसी जर्जर भवन में आना जाना पड़ता है.
आम जनता के लिए मजबूरी है की अगर समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करते हैं तो उनका बकाए के कारण बिजली काटी जा सकती है। लेकिन जर्जर भवन में कार्य करने वाले बिजली कर्मचारियों की मजबूरी है क्योंकि उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी करनी होती है संवाददाता से बातचीत के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरहज के सचिन सिन्हा ने बताया इसका बजट हमारे द्वारा विभाग को भेज दिया गया है। जर्जर भवन में काम करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना था थोड़ी सी बारिश होने पर पूरे कमरे में पानी भर जाता है और विभाग के बहुत से डॉक्यूमेंट पानी की वजह से भीग जाने से खराब हो गए और भवन के छत से बारिश का पानी रूम में रखे कंप्यूटर में चला जाता है जिससे हम सभी को कभी-कभी कार्य करने में काफी कठिनाई होती है। बिजली विभाग के एसडीओ एवं बड़े बाबू अधिशासी अभियंता, इन सभी लोगों के ऑफिस के भवन अच्छी हालत में हैं। लेकिन जहां क्षेत्र की जनता विद्युत बिल जमा करने जाती है थोड़ी सी बारिश होने पर विभाग के कंपाउंड में पानी ही पानी भर जाता है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत तो होती ही है अंदर जर्जर भवन में कार्य करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।। बिजली विभाग से संबंधित जो भी बड़े अधिकारी हैं उन्हें अपने विभाग के लोगों एवं उपभोक्ताओं के बारे में यह जरूर विचार करनी चाहिए भवन ध्वस्त होने के कगार पर है इससे विभाग के लोगों को और बिजली उपभोक्ताओं को जो जान का खतरा बना हुआ है इस भवन का जल्द निर्माण अगर हो जाता है तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
Discussion about this post