बरहज देवरिया/बरहज तहसील में हर्ष उल्लास के साथ अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न किया गया जिसमें काफी उतार-चढ़ाव के बाद खुरसेद आलम अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष एवं नागेंद्र मिश्रा अधिवक्ता संघ के तहसील उपाध्यक्ष चुने गए। खुरसेद आलम ने जानकारी देते हुए बताया के अधिवक्ता समाज का मार्गदर्शक होता है जो पीड़ित एवं दीन दुखियों को न्याय दिलाने का कार्य करता है हम सभी को एकजुट होकर समाज के प्रति अपने जिम्मेदारी को बड़े ही आदर के साथ निभाना चाहिए उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से यह निवेदन किया कि वादकारि हम सभी को पारिश्रमिक शुल्क अवश्य देते हैं लेकिन अधिकांशत देखा जाता है कि कुछ हमारे नए साथी इस तरह के केस भी लड़ने को तैयार हो जाते हैं जिसमें वे जानते हैं कि उसमें उस व्यक्ति की हार समाहित है हम लोग वहां अपने कर्तव्य और निष्ठा को भूल जाते हैं यदि हम निश्चित है अपने कर्तव्य और निष्ठा के साथ काम करें तो भारत में कुछ अपराध स्वता ही कम हो जाएंगे।