संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंग मीणा
बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतिचंद जी का खेड़ा के अंतर्गत आने वाले खेड़ा गुदलपुर, बोरखेड़ा, लिकोडा, रातितलाई, सेमलखेड़ा, इन गांवों में बारिस होने के बाद लोगो ने बुवाई करदी थी। उसके बाद अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और गांवों में बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे चिंतामय हो गए। वही दिनांक 9 जुलाई शुक्रवार को इन गांवों के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले हुई बारिश में बोई गई फसलें अब बारिश के अभाव में सुख रहीं हैं। किसानों ने बुवाई के लिए महंगे खाद बीज खरीदे हकाई बुवाई करने के भाव आसमान पर है। जिसमें अब किसान बारिश के इंतजार में है। ज्यादा गर्मी पडने पर सुख रहीं फसलों को देखकर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है.
Discussion about this post