संवाददाता राकेश शर्मा
बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतिचंद जी का खेड़ा की खसरा संख्या 114 व 226 एवं किट खेड़ा की खसरा संख्या 1 व 94 है। जिसमे रतिचंद जी का खेड़ा व किट खेड़ा गांव के समस्त ग्राम वासियों द्वारा दिनांक 30 जून बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच श्रीमती मंजू बाई मीणा को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांगू सिंह वार्ड पंच, कुक सिंह, डालू सिंह, भाम सिंह, मिट्ठू सिंह मीणा पूर्व उपसरपंच जय राज मीणा द्वारा बताया गया की गांव के ही कुछ लोगो द्वारा पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया। वही धार्मिक स्थान बाबा रामदेव मंदिर के आस पास सरकारी जमीन पर भी अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिसे हटवाने के नाम पर श्रीमती सरपंच मंजू बाई मीणा को ज्ञापन दिया। जिस पर प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा ने आस पास अवैध किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने का आश्वासन दिया।
Discussion about this post