बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजवा अंतर्गत गांव ढिकडिया खेड़ी व केवलपुरा में टीएसपी क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से डॉ रतनलाल सोलंकी द्वारा दिनांक 29 जून मंगलवार को केवलपुरा गांव में उड़द व ढिकडिया खेड़ी गांव में किसानों को मक्का का किट वितरण किया गया। मक्का का किट मिलने से किसानों के चेहरे पर उत्सव देखने को मिला जिसमें डॉ रतनलाल द्वारा बताया गया की मक्का की फसल के बारे में जानकारी दी गई। व रूगनाथ पुरा गांव के छगन सिंह मीणा पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र उद्यान वैज्ञानिक डॉ राजेश जलवानिया ने कृषकों को बागवानी फसलों पर तकनीकी जानकारी दीं।
Discussion about this post