बरसठी (जौनपुर) थाना क्षेत्र के महमूदपुर बड़ेरी मोड़ से बरसठी पुलिस ने मुखबिर के सुचना पर तीन चोरों को किया गिरफ्तार जिसके पास से आठ मोटरसाइकिल बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम प्रकाश उर्फ छन्नू पुत्र इंदर राम गौतम निवासी जयरामपुर मंगरा थाना बरसठी आकाश यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र मोहन लाल यादव निवासी निवासी अरूआवा थाना सिकरारा जौनपुर तिसरा अभियुक्त श्रेयस गौड़ पुत्र सुंदर गौड़ निवासी अरुआवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को दिनांक 8 /7/21/को महमूदपुर बड़ेरी मोड़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल प्राप्त जानकारी देते हुए सीओ संन्त प्रसाद उपाध्याय गिरफ्तारी टीम बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद राय कांस्टेबल चंचल यादव कांस्टेबल बलवंत कांस्टेबल सतीश कसौधन कांस्टेबल सूरज खरवार.
Discussion about this post