राज्य

बासी माघ मेला के समापन के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन

बांसी। माघ मेला बांसी के समापन से पूर्व शनिवार की रात रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट पर नगर पालिका ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया। कार्यक्रम रात आठ बजे से भोर चार बजे तक चलता रहा।जिसमे कवियों ने पूरी रात  काव्य पाठ कर लोगों की खूब वाहवाही लूटा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद डा चन्द्रशेखर त्रिपाठी व संचालन कवि  डा ज्ञानेंद्र दिवेदी दीपक ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लालजी यादव ,नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी व पूर्व नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने  डा ज्ञानेंद्र दिवेदी की पुस्तक सिर्फ तुम्हारे लिए का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डा अनीता पाल सिंह ने सरस्वती वंदना पढ़ कर किया।कवि सम्मेलन में नैनीताल से आयी गौरी मिश्रा ने  विभिन्न विधाओं में काव्य पाठ कर लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया।शाइस्ता महजवीं ने अपने गीत, गजल व शायरी पेशकर माहौल को संजीदा बना दिया। डा आर के राय ने गीत सुनाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटा ,शायरा तरन्नुम कानपुरी ,शायरा मयकश आजमी ,डा रामकृष्ण लाल जगमग ने खूब शमा बांधा।इसके बाद हास्य कवि नंद जी नंदा ने लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर डा राधेश्याम बंधु ,डा विनोद उपाध्याय ,जमाल कुद्दुसी ,नियाज कपिलवस्तुवी ,राम प्रकाश गौतम , डा सत्यमवदा शर्मा ,सीमा मिश्रा ,ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज व शहाब मजरूह आदि ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम के अंत में नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने सभी कवियों व शायरों सहित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शेर अली ,प्रमोद अग्रहरी,अरुण गुप्ता,नीलेश निषाद ,रामगोपाल अग्रहरी ,गणेश दत्ता ,उमर राईनी ,शफीउर्रहमान छोटू ,अलीम सिद्दीकी काफी संख्या में श्रोता मौजूद थे।

 

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar