Basti Naugarh National Highway
वासी। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर दुर्घटनाएं रूकने का का नाम नहीं ले रही है। आज 10:/11 बजे के लगभग वासी से नौगढ़ वाले रास्ते पर मलंग बाबा के स्थान के आसपास मोटरसाइकिल सवार को एक कार द्वारा घटित घटना में दो लोगों की जान चली गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पथरा थाना क्षेत्र के पिपरा रामलाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं जिनके नाम क्रमशः स्तेखर व सकीना है बांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी त्रिपाठी की टीम ने सा समय में पहुंचकर गांव वालों की मदद से दोनों लोगों को पीएचसी बांसी पहुंचाया जहां डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया घटना के इसी क्रम में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी।