बीडीसी सदस्यो का धरना बीडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त

Updated: 05/12/2023 at 10:07 PM
BDC members' strike ends after BDO's assurance

बांसी। ब्लाक परिसर में छः दिनों से चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का धरना मंगलवार को बी डी ओ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है।क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह की अगुवाई में धरना चल रहा था।धरना स्थल पर  बी डी ओ लालजी शुक्ला पहुंचे और उनकी समस्याओं को सूना तत्पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पूर्व विधायक लालजी यादव की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बी डी ओ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में   दिए गए बिन्दुओ पर विचार करते हुए  उन्होंन आश्वासन दिया कि संसद का सत्र समाप्त होते ही क्षेत्र पंचायत की बैठक किया जायेगा।मनरेगा के कार्यो की स्वीकृति स्थलीय निरीक्षण के बाद किया जायेगा तथा सभी मनरेगा का जो कार्य हो चुका है वहां साइन बोर्ड लगाने का निर्देश जिम्मेदारों को दे दिया गया है।iस अवसर पर  मनबोध यादव, अवधेशनाथ त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, सूरज, बदरे आलम, अमरनाथ आदि तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

First Published on: 05/12/2023 at 10:07 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India