भदोही। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली पर खंड विकास अधिकारी डीघ सुरेंद्र कुमार मौर्य को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच आयुक्त को सौंपी गई है। इस कार्रवाई से विकास विभाग में हलचल बढ़ा दी है। विकास खंड डीघ के महमदपुर सेमराध निवासी पंचम यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र कर दिया गया। यही नहीं आवास प्लस की सूची से भी नाम हटा दिया गया। इसके कारण उनका नाम आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं किया जा सका। जबकि पंचम यादव प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थी थे। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हेरा-फेरी करते हुए गंभीर अनियमितता की गई है। ऐसे में सुरेंद्र कुमार मौर्या को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद संयुक्त विकास आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। एक सप्ताह में सुरेंद्र कुमार मौर्या के खिलाफ साक्ष्यों सहित आरोप पत्र तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
Discussion about this post