माननीय मुख्यमंत्री जी और विधायक रामलालजी के प्रयासों से जिला चिकित्सालय नम्बर वन बना
मनीष शर्मा बरड़िया
डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जिला प्रमुख इंद्रा देवी जी मीणा ने सभी डॉक्टर्स को उत्कर्ष सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया । जिला प्रमुख जी ने कहा कि वास्तव में चिकित्सकों को धरती का दूसरा भगवान माना जाता है। कोरोना काल में तो जिस तरह से हमारे चिकित्सकों ने अपने शरीर की तनिक परवाह न करते हुए आमजन , मरीजों, कोरोना संक्रमितों की सेवा की उससे उनके प्रति सम्मान और बढ़ जाता है। जिला प्रमुख जी ने कहा कि न जाने कितने चिकित्सकों ने इस कोरोना महामारी में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर अपने परिवार से दूर रहकर, कई कई रातें जागकर मरीजों की सेवा की।
आपकी ये सेवा सराहनीय हैं । जिला प्रमुख जी ने विधायक रामलाल जी मीणा और मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने हर सम्भव मदद तुरन्त उपलब्ध करायी और विधायक जी ने कोरोना की परिस्थितियों में कई बार जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल जाना चिकित्सालय में सुविधाओं का जायजा लिया और विधायक मद का सारा पैसा चिकित्सा पर खर्च किया और अन्य सुविधाओं के लिए तुरंत मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर हर सुविधा उपलब्ध करवायी । जिला प्रमुख जी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को नम्बर वन बनाने के लिए सीएचएमओ साहब विष्णुदयाल जी के प्रयासों को भी सराहा ।2018 से पहले के चिकित्सालय के हालत क्या थे सब जानते है विगत दो वर्षो में विधायक महोदय ने इसे नम्बर वन बनाया इसके लिए सम्पूर्ण क्षेत्र की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं । जिला प्रशासन के योगदान के लिए प्रमुख जी ने जिला कलेक्टर जी सहित समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर जिला कलेक्टर कु रेणु जयपाल जी सीएचएमओ विष्णुदयाल जी मीणा पीएमओ साहब दायमा जी उपसभापति सेवन्तिलाल जी चंडालिया, नगर अध्यक्ष उदयलाल जी अहीर ,नेता प्रतिपक्ष शुशील गुर्जर जी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करायी ।
Discussion about this post