देवरिया न्यूज़ : माननीय सर्वोच्च न्यायालय की आदेश पर मालवीय रोड स्थित बंगाली वर्मा की दुकान को किया गया सील जबकि बंगाली बर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया प्रशासन के तरफ से मेरी निजी प्रॉपर्टी को सील किया गया है उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि संदीप होटल को सील करने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आदेश किया गया है लेकिन वित्तीय निगम विभाग के लोग राजस्व वसूली करने के लिए मेरी निजी प्रॉपर्टी को सील किए हैं उन्होंने बताया 1998 मैं यह प्रॉपर्टी रजिस्टर कराया था लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा आज हमारी ने की प्रॉपर्टी को सील किया गया और हमारी एक सुनी गई मैंने कहां कि यदि आपको मेरी प्रॉपर्टी को लीलाम करना है तो पहले मेरी रजिस्ट्री खारिज करा दी जाए लेकिन इस प्रकार की कोई कार्यवाही राजस्व टीम के द्वारा नहीं की गई.
इस संबंध में पूछे जाने पर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया संदीप होटल बंगाली प्रसाद वर्मा के कब्जे में पाया गया जिसके लिए हम लोगों के द्वारा इन्हें नोटिस भी दिया गया था कि 15 दिन में यह खाली कर दिया जाए उन्होंने बताया कि संदीप होटल निगम से ऋण लेकर बनाया गया था वर्तमान में संदीप होटल बंगाली प्रसाद वर्मा के कब्जे में है और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है यही नहीं उन्होंने बताया कि निगम की रजिस्ट्री माने नहीं होती है जिस के क्रम में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन मेरी टीम के द्वारा पुलिस बल के साथ किया गया है.