गणेश पाण्डेंय । भाईदंर
वैश्विक बीमारी कोराना के तीसरी आहट को देखते हुए गत शनिवार को मीरा भाईदंर मनपा आयुक्त ने एक आकस्मिक बैठक की जिसमे शहर मे तीसरे लहर की आशंका और डेल्टा बेरियंट जैसे नये कोराना से उपजे बीमारी से बचने के लिए सलाह मशविरा और निर्देश दिए गये।विदित हो कि महाराष्ट्र सरकार ने मिशन “ब्रेक द चेन” के तहत पूरे महाराष्ट्र राज्य में लाकडाऊन के तीसरे स्तर को लागू किया है।
मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने चिकित्सा अधिकारी,वार्ड अधिकारीयों से इस विषय पर व्यापक चर्चा की। बैठक मे मनपा आयुक्त ने सभी प्रभाग अधिकारियों और प्रशासनिक स्वास्थ्य अधिकारीयों को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट की प्राथमिकता दी जाय साथ ही भीड़भाड़ और सब्ज़ी मंडियों पर अतिरिक्त चौकसी के साथ कडाई से कोराना नियमों का पालन कराने को लेकर सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया ।
इस महत्वपूर्ण बैठक मे अतिरिक्त
आयुक्त विजयकुमार म्हसाल उपायुक्त (मुख्यालय)मारुति गायकवाड़ उपायुक्त चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग संजय शिंदे, उपायुक्त लोक स्वास्थ्य विभाग शसंभाजी पनपटे,डॉ.रोशनी जाधव, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post