भिलाई। सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा जन हित के कार्य लगातार जारी है इसी कड़ी मै दिनांक 22 फरवरी 2022 मंगलवार को ग्राम मोरीद के दिव्यांग भाई महेंद्र ठाकुर को बैटरी चलित ट्रासाइकिल उनके घर पहुंच कर प्रदान की गई जिससे दिव्यांग भाई को यह सुविधा मिल पायी ओर अब वह आसानी से आना जाना कर पायेगा प्रमोद जैन ने कहा की दिव्यांग भाई की सेवा कर हमारी संस्था के सभी सदस्यों को संतुष्टि मिलती है संस्था के कार्यों की सराहना भिलाई विधायक माननीय देवेंद्र यादव द्वारा भी की गई संस्था दिव्यांग भाइयो को सक्षम बनाने के लिए उन्हें रोजगार के लिए भी प्रोत्साहित करती है