रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा श्री नाथ बाबा चौराहा स्थित शिवम मैरेज हाल के प्रांगण में भोजपुरी फिल्म सांवरिया नं. 1 के शुभ मुहूर्त वैदिक पूजा पाठ के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर निर्देशक सलीम साजन व सह निदेशक प्रमोद सिंह टाइगर ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा नारियल फोड़ फिल्म के शूटिंग के शुभारंभ किया। सांवरिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। निर्देशक साजन ने बताया कि इस फिल्म को लिखने वाले भृगु वृंदा जी है।
जिसमे सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर व शिल्पी राज ने अपने गीतों से सजाया है। बताया कि इस फिल्म में स्टार कलाकार के रूप में तरुण, संजय वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, आरोही, सोनी, सुमन, दो फिट के कलाकार धनजी, जयनाथ पारीक, कालीचरण, राहुल व अरुण कुमार है। वही म्यूजिक महिपाल भारद्वाज व छायांकन संदीप गुप्ता कर रहे है। फिल्म के सह निदेशक प्रमोद सिंह टाइगर ने कहा कि आज जिस प्रकार से भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता और अश्लीलता को परोसा जा रहा है, वह भोजपुरी के मर्यादाओं को तार तार कर दे रहा है। हम इस फिल्म में इस बात का विशेष ख्याल रखे है, ताकि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठे देख सके। उन्होंने सभी भोजपुरी कलाकारों से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि कोई भी ऐसा गाना ना गाया जाए जिससे कि समाज में अश्लीलता फैले।
Discussion about this post