देवरिया- पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व थानाध्यक्ष भलुअनी के नेतृत्व में मय हमराह देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त के विवेचना में मामूर होकर ग्राम कर्मटार शेरखां में मौजूद थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुईया स्कूल से चोरी हुए पैनल को दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर रखकर बरहज की तरफ निकले है बेचने हेतु | जल्दी करेंगे तो पकड़ में आ अभियुक्त पकड़ में आ जायेंगे इस सूचना पर पुलिस टीम मय हमराह मुखबिर को लेकर बरहज की तरफ चल दिए। ज्योहि शिवरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यही दोनों व्यक्ति हैं जो मोटरसाइकिल से सोलर पैनल लाद के ले जा रहे हैं ।इस सूचना पर थाना बरहज -भलुअनी सीमा पर चेकिंग कर रहे थाना बरहज के उपनिरीक्षक श्री छोटेलाल कांस्टेबल दीपक राजभर व कांस्टेबल सौरभ चौबे ने दबिश देकर अभियुक्त गण विनय कुमार तथा राजेश मिश्र सकिनान-मरकडा थाना भलुअनी जनपद देवरिया को शिवरी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया |दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सभी चोरियों को स्वीकार किया गया।पकड़े हुए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के तीन सोलर पैनल व घटना में प्रयुक्त वाहन हीरोग्लैमर यूपी 52 z-7954 के साथ गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए दोनों अभियुक्तों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है |
Discussion about this post