रफीगंज शहर के चरकावां तिवारी बीघा रोड में शनिवार को रात्री में डंफर और बाइक के बीच भीषण टक्कर में दो लोग घायल जिसमें एक की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही हैं जानकारी के मुताबिक रजा नगर निवासी स्व. मोहम्मद जल्लालुद्दीन कुरैसी के पुत्र मोहम्मद नजीर कुरैशी तथा स्व.मोहम्मद अलाउद्दीन शाह के पुत्र मुन्ना शाह तिवारी बीघा से अपने घर आने के दौरान तीव्र गति से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों को निजी अस्पताल में ईलाज किया गया।मुन्ना की स्थिति काफी नाज़ुक देखते हुए गया रेफर कर दिया गया। उसके बाद आक्रोशित जनता ने आगजनि करते हुए रोड जाम कर के मुवावजे की मांग कर रहे हैं। ख़बर लिखे जानें तक लोग रोड जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाज़ी तथा मुवावजे कि मांग कर रहे हैं इधर डंफर चालक मौके से फरार हो गया है। इस दौरान युवा जदयू नेता ऋषिकेश कुमार समाजसेवी साकिब खान सेराज पहलवान सोनू खान सुड्डू खान के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें
Discussion about this post