अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA
• Bihar Schools Timing Change: तेजी से बढ़ रहे तापमान का प्रभाव अब स्कूल संचालन की व्यवस्था पर भी देखने को मिला। इसलिए कड़ी धूप की वजह से बच्चों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए इसमें बदलाव करने का फैसला बिहार के स्कूलो में किया गया है।
मुजफ्फरपुर, जासं। इस बार मौसम में बदलाव की रफ़्तार ने सभी को चौंका दिया है। इसको ही देखते हुए प्रशासन ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव का फैसला किया है। नई व्यवस्था को अप्रैल महीने से ही लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। माना जा रहा है प्रशासनिक आदेश के बाद निजी व सरकारी सभी स्कूल इस व्यवस्था का अनुपालन करेंगे। कड़ी धूप होने के कारण से छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। उनके स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए प्रशासन व शिक्षा विभाग की द्वारा यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने इस दिशा में आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें -School Holidays in 2022 :महाराष्ट्र के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित
गर्मी को देखते हुए 1 अप्रैल 2022 जिले के सारे स्कूल मार्निंग में किए गए हैं। सुबह के 6.30 बजे से 11.30 तक कक्षाएं चलाई जाएंगी। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने 29 मार्च 2022 को यह आदेश जारी किया था। प्रधानमंत्री पोषण योजना कार्यक्रम मध्याह्न भोजन 11:00 बजे दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है कि स्कूल में स्वच्छ जल की उत्तम व्यवस्था सहित स्कूल परिसर के साथ रसोई घर की भी साफ-सफाई प्रतिदिन कराई जाए। प्रतिदिन प्रात: कालीन चेतना सत्र में बच्चों को चमकी बुखार संबंधी सावधानियों पर विशेष चर्चा की जाए। इसके अतिरिक्त स्कूल में छात्र- अविभावक गोष्ठी, स्कूल शिक्षा समिति की बैठक, प्रभातफेरी कर एईएस के रोकथाम को लेकर अविभावकों को जागरूक करने को कहा गया है।
Discussion about this post