बिहार

JV SMILEYS FOUNDATION के संस्थापक डॉ अमित चिकित्सक सम्मान से हुए सम्मानित

WhatsApp Image 2023 08 13 at 4.45.35 PM
औरंगाबाद
: औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के कुरमाईन निवासी जेवी स्माइलीज फाउंडेशन (एनजीओ) के संस्थापक डॉ अमित कुमार को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आरोग्य गुरु के द्वारा चिकित्सक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है।।
डॉ अमित ने निशुल्क हेल्थ कैम्प , गरीबो और असहाय लोगो को मुफ्त ईलाज, दिव्यांग जनो और जरुरतमंदो को निस्वार्थ भाव से मदद,चिकित्सा परामर्श जैसे अन्य बहुमुल्य जनोपयोगी सेवा दिये है। डॉ अमित हमेशा राष्ट्रहित और समाजहित मे निरंतर कार्य करते रह्ते है।
इन्हे इसी प्रशंसनीये कार्य को देखते हुए आरोग्य गुरु राष्ट्रिय हिन्दी मासिक स्वास्थय पत्रिका के मालिक राजीव शर्मा ने फिजियो आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए है।।
बता दें कि इससे पहले भी डॉ अमित को हेल्थ केयर अवार्ड, समाजिक योद्धा सम्मान,चिकित्सा गौरव सम्मान और फिजियो आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।।

Rocky

Share
Published by
Rocky