रफीगंज शहर के न्यू एरिया स्थित रैंबो क्लासेस में रविवार को दोपहर नेहरु यूवा केन्द्र के समन्वयक सपना कुमारी के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। वही शिक्षक संघ अध्यक्ष रंजीत यादव ने उनके जीवनी पर विस्तार रूप से चर्चा किया और कहा कि इनके दिए हुए दिशा निर्देश पर चले और समाज की भलाई करते हुए आगे बढ़े। नवयुवकों को प्रेरणा श्रोत सुबास चंद्र बोस को प्रति रूपी रूप में याद करते रहते हैं साथी ही साथ भाव व्यवहला के रूप में प्रमाणित कदम पर चलने का प्रेरणा लेते हैं। इस मौके पर समन्यवक प्रतिनिधी रौशन यादव, यूवा राजद नेता दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष रॉबिन यादव, अंकित कुमार के साथ छात्र छात्रा मौजूद रहे।
Discussion about this post