रफीगंज शहर के अब्दुल खेल मैदान में रविवार को दोपहर में रैंबो साइंस ग्रामर क्लासेस के द्वारा फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल मुकाबला रैंबो क्लासेस और खटनही के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत यादव के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बॉल को किक मारकर हुआ जिसमें सर्वप्रथम सिक्के उछालकर टॉस हुआ जिसमें खटनही की टिम ने टॉस जीता। रंजीत ने कहा कि खेल हमेशा आपसी भाईचारा के साथ खेलनी चाहिए। खेल में ईर्ष्या देवेश नही होना चाहिए। खेल में हार जीत लगा हुआ रहता है जो आज हारता है वही कल जीतता है। जिसका फाइनल मुकाबला अगले रविवार को होगा।जिसमें दोनों ओर से दो दो गोल मारा गया और मैच टाई हो गया। इस मौके पर छात्र राजद प्रधान महासचिव रौशन यादव, रेफरी महेंद्र यादव, गुडडू चौरसिया, संजय यादव, अंकित कुमार , अमन कुमार के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
Discussion about this post