बिरेन्द्र पाण्डेय | भागलपुर, देवरिया ( TFOI )
मईल थाना क्षेत्र के बलिया दक्षिण गाँव में बृद्ध महिला को घर में अकेली देख चोर छत के रास्ते घर में घुस कर नगदी सहित हजारों रुपए के सोने व चांदी के जेवर चुरा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया दक्षिण गांव की चन्द्रावती देवी पत्नी गोरख निषाद अपनी दो छोटी पोतियों प्रतिक्षा और स्नेहा के साथ घर में रहती हैं। बेटा सोहन और बहू गुजरात में रहते हैं। बीती रात खाना खाने के बाद तीनों कमरें में सोने चली गईं। अज्ञात चोर घर में घुस कर दो बक्सों और अटैची का ताला तोड़ उसमें से सोने का कंगन, गले का हार, नथिया, झुमका, अंगुठी, मांगटीका, झाला के अलावा चांदी का पायजेब और नगद रुपए चोरी कर फरार हो गए। सुबह महिला उठी तो घर की हालत देख जोर जोर से रोने लगी। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वृद्ध महिला ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
Discussion about this post