तरकुलवा। स्वर्गीय राम सुबह सिंह स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरे दिन का मैच एमपीआईसी के खेल के मैदान में रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने फिता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। रोमांचक फुटबॉल मैच के मध्यांतर से पहले बिहार की टीम ने एक गोल्ड डालकर खेल में मजबूती बनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद राम पर त्रिपाठी ने कहा कि खेल से आपसी स्पर्धा बढ़ती है। वर्तमान सरकार भी शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा दे रही है आज खिलाड़ी देश का नाम विदेश में भी रोशन कर रहे है। यह विद्यालय शिक्षा और खेल के क्षेत्र में छात्रों का हौसला बुलंद कर रही है। वहीं छपरा व बहराइच के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिला ।
भाजपा सरकार अंतिम पायदान पर व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है-रविन्दर कुशवाहा
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह दयाशंकर शास्त्री जुगल किशोर तिवारी दीपू साईं मृत्युंजय पांडे जीतू शाही विवेक श्रीवास्तव भारत प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान अजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह गोलू सिंह अब्दुल रब मोनू सिंह रविंद्र कुशवाहा असलम सिद्दीकी अजय सिंह नसीर अहमद विवेक राय मकसूद आलम वशिष्ठ कुशवाहा सलाउद्दीन अहमद अनील प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।