राज्य

भाजपा वोटर चेतना महाअभियान को लेकर हुई बैठक

बासी /नगर पालिका स्थित राजा पशुपति प्रताप सिंह मैरिज हॉल बासी में वोटर विधानसभा चेतना महा अभियान को लेकर बैठक हुई जिसमें विधानसभा 304 बासी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम कुमार कुंवर जी एवं वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री श्री जय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक का शुभारंभ किया । वर्तमान विधायक ने कहा कि हर कार्यकर्ता वोटर चेतना रैली को लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और हर वोटर हर घर पर जाकर मतदाता को जागरूक करें जिससे देश के स्तंभ और प्रदेश के स्थान को और मजबूती मिल सके बैठक को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव में प्रत्येक वोटर की भागीदारी देश के निर्माण में हो सके। बैठक के इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुबेर बारी, दिवाकर मिश्रा, नागेंद्र पांडे, अरविंद चौरसिया, और संजय चौरसिया उपस्थित रहे साथ में वोटर चेतना महा अभियान सहसंयोजक मंगल चौरसिया, प्रिंस पांडे ,राघवेंद्र पांडे ,अजय शर्मा, बजरंगी वर्मा, रामकरन श्याम बाबू ,गोपाल जी, प्रभास्कर राय , शैलेंद्र दुबे एवं संतोष पांडे आज बैठक में उपस्थित रहे।

Brijesh Kumar