रायगढ़। आज क्रिसमस खुशियों का दिन है, इस दिन सभी एक दूसरे को केक खिलाकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभ कामनाएं देते हैं , इसी के तहत इस बार दिनांक 25 दिसम्बर शनिवार को क्रिसमस मनाने के लिए सक्षम फाउंडेशन से जुड़े विभु अग्रवाल और चंचला पटेल एवं शालिनी अग्रवाल इस उत्सव को मनाने के लिए ऐसे बच्चों के बीच में पहुंचे है जो दुनिया देख नहीं सकते, उन सभी बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए इनके द्वारा विभिन्न खेल खेलाए गए और डांस कराएं गए,
कुछ बच्चे डांस करते हुये शर्मा रहें थे तो फिर म्यूजिक के साउंड को बढ़ा दिया गया और चंचला मैम ने स्टेप को बोल बोल कर कराने लगे तभी बच्चे बहुत खुश हो कर बड़े मजे से डांस करने लगे, जैसे ही डांस खत्म हुआ उनके बीच केक काटे और एक दूसरे को केक खिलाये, श्रीमती पौलीना खालको छात्रावास अधीक्षक, विष्णु चरण, शंकर पटेल, अनु टोप्पो, कीउपस्थिति में, स्वादिष्ट खाना और मीठा पकवान लेकर खिलाकर वहां से बिदाई ली गई।