राज्य

खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बरहज, देवरिया। बरहट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता लीग चौधरी राजीत सिंह लघु मध्य विद्यालय महुई कुंवर बरहज में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाध्यापक सुशील यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। 100 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में दिव्यांशु गुप्ता व प्रीति गुप्ता प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में आदित्य यादव एवं जूनियर वर्ग में विकास वर्मा व किरण चौहान प्रथम रहे । 400 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में खुशी यादव व आदित्य यादव एवं सीनियर वर्ग में सीताराम गौर प्रथम रहे। लंबी कूद सीनियर वर्ग में राधे किशून पटेल प्रथम रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रारंभ

कुस्ती में 40 किलो सब जूनियर वर्ग में राबिया खातून व ख़ुशी यादव एवं सीनियर वर्ग में 55 किलो वर्ग में देवानंद 57 किलो में नवीन 70 किलो में अवनीश प्रथम रहे । कबड्डी सब जूनियर वर्ग में महुई कुंवर टीम विजेता एवं बड़कागांव की टीम उपविजेता रहे। कबड्डी जूनियर वर्ग में लवरछी विजेता एवं सीनियर वर्ग में मिर्जापुर विजेता रहे। वॉलीबॉल सीनियर एवं जूनियर वर्ग में मिर्जापुर एवं सब जूनियर वर्ग में बड़कागांव विजेता रहे । प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुमन भारती ने बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, रामरेखा पटेल, मिथिलेश कुमार मिश्रा, भीम सिंह, ओम प्रकाश यादव ,अजीत कुमार, राजन यादव, राजेश बाजपेई, वीरसेन ,रामनिवास यादव आदि उपस्थित रहे।

TFOI Web Team