अस्थियां पंच तत्वों में विलीन, डीएनए रिपोर्ट का इंतजार, शंकर पांडे हत्याकांड

Updated: 28/12/2023 at 12:23 PM
Bones merged with five elements, DNA report awaited, Shankar Pandey murder case

मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव में शंकर पांडे की निर्मम हत्या जो 8 सितंबर की रात हुई थी। जिनकी अस्थियां सरयू नदी के किनारे कालीचरण घाट पर पांच तत्व में विलीन कर दी गई। अब डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
उनके डीएनए टेस्ट का आज 3 माह पूर्ण होने पर भी रिपोर्ट नहीं आई। डीएनए टेस्ट के रिपोर्ट का इंतजार कब तक हो सनातन धर्म में कर्मकांड समय से कर देना चाहिए। अस्थि पंजर बहुत दिनों तक नहीं रखा जाता है गांव वालों ने कहा अब डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आती रहे हम लोग उनके अस्थि का अंतिम संस्कार कर देते हैं जो 27 12 23 को कालीचरण घाट भागलपुर में सरयू नदी के किनारे कर दिया गया पुत्र श्रेया पांडे ने अंतिम संस्कार किया शंकर पांडे की दो पुत्री एक पुत्र जिसका आप कोई सहारा नहीं है.

लेखपाल संघ तहसील इकाई के चुनाव में विनोद अध्य्क्ष व भानु मंत्री निर्वाचित

तीन महापुर वी जो शंकर पांडे की हत्या संजय यादव टाटा ने की थी लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार विलंब से हुआ। आनंद स्वरूप महाराज का कहना है कि थाना अध्यक्ष की मिली भगत से डीएनए टेस्ट लेट से हुआ। अब डीएनए आने नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा अपराधी से मिलकर लास्ट गायब करने डीएनए न मिलने का पूरा प्रयास कर रहा है। वही परिवार में इस घटना में लापरवाही को लेकर न्याय की आज टूटी सी नजर आ रही है। गुड्डू मिश्रा ने बताया कि सात जनवरी को आनंदस्वरूप महाराज के नेतृत्व में लक्ष्मण चौराहे पर 50000 की संख्या में अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले लोग शंकर पांडे की श्रद्धांजलि सभा में आएंगे। ताकि ऐसी घटनाएं न हो। स्व शंकर पांडे के परिवार को ऐसे लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शंकर पांडे की निरीह हत्या में उनका परिवार अकेला पड़ रहा है। जिसको अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले लोगों का सहयोग की जरूरत है।

First Published on: 28/12/2023 at 12:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India