Updated: 17/11/2023 at 7:43 PM
खुखुंदू देवरिया : खुखुंदू संतोष कुमार सिंह छठ महापर्व के त्यौहार को लेकर अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे की इसी बीच वाहन संख्या up 52AT3758 से दो लोग 10 को वंश को बध के उद्देश्य से बिहार ले जाने की फिराक में थे की इसी बीच मुखबिर के द्वारा यह सूचना मिली की भरौली चौराहा के समीप दो लोग एक पिकअप में 10 गोवंश को लेकर बिहार जाने के फिराक में है सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहीयो के भरौली चौराहे का नाकाबंदी कर लिया गया जहां से पिकअप सवार गो वंश को लेकर भागने लगे अभी कुछ दूरी पर ही गए थे कि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पिकअप सहित दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर न्याय का विरक्षा में जेल भेज दिया
छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक खुखुंदू संतोष कुमार सिंह ने बताया की मइल थाना क्षेत्र की डेहरी निवासी शैलेंद्र प्रसाद पुत्र मंत्री प्रसाद एवं खुखुंदू थाना क्षेत्र के अविनाश उर्फ बड़े पुत्र उमेश निवासी ग्राम बहादुरपुर को गिरफ्तार किया गया है कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों ही यह बताया कि पशुओं को बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे सभी पशुओं को तस्करों से मुक्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय का भी रक्षा में जेल भेज दिया गया बाकी विधि कार्रवाई की या रही है।
छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक खुखुंदू संतोष कुमार सिंह ने बताया की मइल थाना क्षेत्र की डेहरी निवासी शैलेंद्र प्रसाद पुत्र मंत्री प्रसाद एवं खुखुंदू थाना क्षेत्र के अविनाश उर्फ बड़े पुत्र उमेश निवासी ग्राम बहादुरपुर को गिरफ्तार किया गया है कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों ही यह बताया कि पशुओं को बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे सभी पशुओं को तस्करों से मुक्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय का भी रक्षा में जेल भेज दिया गया बाकी विधि कार्रवाई की या रही है।
First Published on: 17/11/2023 at 7:43 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments